Vastu Tips: हर व्यक्ति की जिंदगी में अच्छा और बुरा वक्त आता है। अच्छे वक्त में अगर वह व्यक्ति कॉपी छोटा काम भी कर देता है तो उसकी खूब तरफ होती है। वहीं अगर समय खराब है तो लोग उसको तरह – तरह की बातें बोलते हैं। हर जगह ये कहा गया है कि किसी भी इंसान का समय कभी भी एक समान नहीं रहता है। अगर आज दुःख है तो कल निश्चित ही सुख के पल आएगा। ऐसे में आज हम उन बातों को जानेंगे जिससे अच्छे वक्त की शुरुआत होती है। इन संकेतों के द्वारा आप आसानी से जान सकते हैं कि आपका अच्छा समय चल रहा है या खराब।
विद्वानों की मानें तो अगर आप घर से कहीं बाहर जा रहे हैं और आपको रास्ते में गिरे हुए पैसे मिल जाएं तो समझ ले की आने वाले समय में आपकी किस्मत चमकने वाली है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अचानक से पैसा मिलना लक्ष्मी मां के आने का संकेत है।
बड़े ज्योतिषाचार्यों की मानें तो अगर आपके आंगन में कुछ दिनों से गौरैया की चहचहाट सुनाई दे रही है तो समझ लीजिए की आने वाले समय में आपकी किस्मत चमक सकती है। वहीं ये भी कहा जाता है कि जैसे ही आपका अच्छा वक्त शुरू होगा आपको तुरंत गौरैया के लिए दाना और पानी रख देना चाहिए।
अगर आप घर से बाहर निकलते हैं और अचानक से कोई आपके आमने पानी से भरा हुआ कलश लेकर दिखाई दे तो समझ जाइए कि आने वाले समय में आपको तरक्की मिलने वाली है।
विद्वानों की मानें तो घर से बाहर निकलने पर अगर आपको कोई हाथ में पूजा की थाली लेकर दिखाई दे या फिर नारियल लेकर दिखाई दे तो ये भी शुभ संकेत हैं। माना जाता है कि पूजा की थाली लेकर दिखाई देने पर आने वाले समय में व्यक्ति की किस्मत चमकने वाली है।
जब भी किसी व्यक्ति का शुभ समय शुरू होगा तो उसके घर के अगल – बगल तितलियां मंडराने लगेंगी। तितलियां का मंडराना काफी शुभ माना जाता है।
ये भी पढ़ें: HANUMAN CHALISA के हर रोज पाठ से मिलेंगे ये 5 फायदे, बल-विद्या और वैभव का मिलेगा आशीर्वाद