गोवा में  फैमिली के साथ एन्जॉय करती नजर आई Shriya Saran

साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली श्रिया इन दिनों गोवा में वेकेशन मना रही है।

श्रिया ने छुट्टियां मनाते ढेर सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

तस्वीरों में श्रिया काले रंग की बिकिनी में गोवा में समुंदर किनारे बेटी के साथ मस्ती करत दिख रही है।

फोटो में  श्रिया  बिकिनी में नाव में लेटे पोज देती नजर आ रही है।

गोवा के बीच पर श्रिया सरन बिकिनी पहने लेटी है और उन्होंने अपनी बेटी राधा को पीठ पर बैठा रखा है।

श्रिया सरन ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वे पति और बेटी के साथ बोट पर बैठकर पोज देती नजर आ रही है।

श्रिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम 2 की शूटिंग कर रही है।

HOROSCOPE TODAY- 12 May 2022: जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन