जानिए सपना चौधरी की निजी जिंदगी के बारे में

जानिए सपना चौधरी की निजी जिंदगी के बारे में

सपना चौधरी एक लोकप्रिय हरियाणवी डांसर और स्टेज कलाकार हैं।

सपना ने रियलिटी शो बिग बॉस 11 की भी हिस्सा बनी थी।

सपना का जन्म 25 सितंबर 1990 रोहतक, हरियाणा में हुआ था।

आपको बता दे कि सपना एक बेहतरीन डांसर होने के अलावा वह एक बेहतरीन गायिका भी हैं।

 सपना का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है, जिन्होंने 300 रुपये से डांस की शुरुआत की थी और आज करोड़ों रुपये की मालिक हैं।

 सपना ने अचानक वीर साहू से शादी कर सबको हैरान कर दिया था।

सपना के पति वीर हरियाणा के पॉपुलर प्लेबैक सिंगर , स्टेज आर्टिस्ट और म्यूजिक कंपोजर और लिरिसिस्ट हैं।

वीर साहू को अपने टैलेंट की वजह से हरियाणा का बाबू मान समझा जाता है। 

HOROSCOPE TODAY- 19 May 2022: जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन