Aaj Ka Panchang 28 May 2022: जानिए आज का पंचांग,किस समय लगेगा राहुकाल और कब हैं शुभ मुहूर्त

आज ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी है। भरणीनक्षत्र है। आज हनुमान जी का पावन व्रत है।मंदिर में विष्णु जी का दर्शन करें।

भगवान विष्णु जी की उपासना के साथ माता लक्ष्मी जी की पूजा भी करें। आज श्री सूक्त के पाठ करने का बहुत सुंदर अवसर है।

श्री रामचरितमानस का पाठ करें। गीता के पाठ का आज बहुत महत्व है। रात्रि में चन्द्रमा को दुग्ध से अर्ध्य दें ।रात्रि में माता काली व्रत का अनन्त पुण्य  है।

 शिवपूजा के लिए मंदिर में भगवान शिव को दुग्ध, गंगाजल व शहद से रुद्राभिषेक करें व उनको बेल पत्र अर्पित करें

दिनांक 28 मई 2022   दिवस शनिवार माह ज्येष्ठ,कृष्ण पक्ष तिथि त्रयोदशी सूर्योदय 05:25 am सूर्यास्त 07:12 pm नक्षत्र भरणी सूर्य राशि वृष चन्द्र राशि मेष करण वणिज योग शोभन