टीवी इंडस्ट्री की अदाकारा हीना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना ग्लामरौस लुक दिखा रही है।
इस बार कान्स में हिना खान को व्हाइट ब्लेजर और बेज कलर के स्टाइलिश मिनी स्कर्ट में देखा जा सकता है।
हीना की स्कर्ट के साथ नेट की लॉन्ग ट्रेन अटैच है, जो उनके लुक को ख़ास बना रहा है।
ब्लेजर का बैक कटआउट डिजाइन इसे यूनीक बना रहा है और डीवा हिना खान के लुक में चार चांद लगा रहा है।
गले में डबल लेयर नेकलेस के साथ ट्रांसपैरेंट हील्स पहनकर हीना ने अपने लुक को कम्पलीट किया है।
हीना ने अपने इस लुक को कॉम्पैक्ट रखते हुए पोनीटेल, फ्लॉलेस मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ हाईलाइट किया है।
हिना ने इस बार फेस्टिवल में अपनी अपकमिंग फिल्म‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड' का पोस्टर लॉन्च किया है।
इस फिल्म में हिना एक अंधी लड़की के रोल में नजर आएंगी।