एलोवेरा के इस्तेमाल से प्रभावित जगह (मुंह के छाले) की जलन कम होती है साथ यह जख्म को जल्दी भरने का काम करते है।
ठन्डे दूध में रूई भिगोकर प्रभावित जगह (मुंह के छाले) पर लगाने से फायदा होगा।
एक ग्लास पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर कुल्ला करें इससे मुंह के छाले में आराम मिलता है।
मुलेठी चूर्ण को शहद में मिला कर मुंह के छालों पर लगाने से बहुत जल्द आराम मिलता है।
छालों पर बर्फ लगाने से बहुत जल्द आराम मिलता है साथ ही ये दर्द और सूजन कम करता है।
टी- ट्री ऑयल को रूई में लगा कर मुंह के छालों पर लगाने से तुरंत आराम मिलता है।
Click here