हरयाणवी डांसर पूजा हूडा की अदाओं के लाखों दीवाने हैं।
पूजा को बचपन से ही डांस का शौक है और वो बचपन में माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस करती थी।
पूजा हुड्डा को अपना पहला गाना 12 वीं क्लास में मिला था।
पूजा का साल 2013 में आया एक गाना सबसे ज्यादा हिट रहा। उस गाने का नाम है। चटक मटक के।
पूजा ने साल 2017 में शादी की और उनका अब एक बेटा भी है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पूजा एक गाने के लिए 1 से 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
पूजा के पास उनका खुद एक आलीशान घर है वही उनके पास गाड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है।