रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखने वाले धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर 1932  हुआ था। आज उनके द्वारा खड़ा किया हुआ बिजनेस उनके दोनों पुत्र मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी संभाल रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है। जिसके बाद अपने दृढ-संकल्प के बूते वह  भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति बनकर उभरें।

Pic Credit: Google

 धीरू भाई अंबानी के चार बच्चे हैं- मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी।

Pic Credit: Google

इसमें कोई संदेह नहीं है कि अंबानी परिवार के बच्चे चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं।

Pic Credit: Google

आइए जानते हैं अंबानी परिवार के 3rd जेनरेशन के बच्चो ने अपनी  शिक्षा कहां से और कहां तक की है।

Pic Credit: Google

आकाश अंबानी ने कैंपियन स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई में पढ़ाई की।आकाश ने 2013 में अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिज़नेस-कॉमर्स में ग्रैजुएशन की डिग्री ली है।

Pic Credit: Google

AKASH AMBANI

ईशा अंबानी ने साल 2014 में अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में पढ़ाई की है। ईशा अंबानी ने कैलिफोर्निया के स्टैंफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया है।

Pic Credit: Google

ISHA AMBANI

अनंत अंबानी भी धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़े हैं। अनंत ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।

Pic Credit: Google

ANANT AMBANI

Jai ने अपनी स्कूलिंग कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई और सेवन ओक्स स्कूल, यूनाइटेड किंगडम से पूरी की। वारविक बिजनेस स्कूल (UK) से साइंस(बीएससी) में ग्रेजुएशन की डिग्री है।

Pic Credit: Google

JAI ANMOL AMBANI

जय अंशुल अंबानी ने कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, उसके बाद उन्होंने एनवाईयू स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है।

Pic Credit: Google

JAI ANSHUL AMBANI