जून के महीने में लॉन्च होने वाली हैं 5 धमाकेदार कारें, जिन पर रहेंगी सबकी नज़रें
PICTURE CREDIT - GOOGLE
इस साल कई बेहतरीन कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनको लेकर लोग काफी उत्सुक हैं। जून का महीने कार लवर्स के लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि जून में ही 5 धमाकेदार कारें लॉन्च होंगी।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
Maruti Suzuki Vitara Brezza को नए लुक में लेकर आ रही है. कंपनी इसे 30 जून को लॉन्च कर सकती है. नई जेनरेशन की Brezza को कंपनी ने पूरी तरह से नए लुक में लॉन्च करने के लिए तैयार किया है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
Mahindra की Scorpio N को कंपनी 27 जून को लॉन्च कर सकती है. Scorpio N के एक्सटीरियर का लुक पहले ही सामने आ चुका है. Scorpio N के लॉन्च होने के बाद मौजूदा नाम को बदल दिया जाएगा।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
Hyundai Venue का फेसलिफ्ट वर्जन इस महीने लॉन्च करने की तैयारी में है.इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. ये नए फीचर्स के साथ आएगी मैकेनिकली Venu Facelift पिछले वेन्यू की तरह ही रहेगी।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
जर्मन कार कंपनी Volkswagen अपने इंडियन पोर्टफोलियो को लगातार चेंज कर रही है. इसी क्रम में कंपनी अपनी नई सेडान Virtus को इस महीने लॉन्च कर सकती है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
इंडियन मार्केट में Citroen C5 Aircross के पॉपुलर होने के बाद कंपनी अब अपना दूसरा प्रोडक्ट C3 इसी महीने लॉन्च कर सकती है. कंपनी जून के मध्य तक भारतीय बाजार में उतार सकती है।