Pic Credit: Google Images

फूलों का बिजनेस लाएगा धन लाभ.... आज ही शुरू कीजिए

अगर आप कोई काम शुरू करना चाहते है ? तो फूलों का बिजनेस कर सकते है शुरू। फूलों का बिजनेस (Flower Business) बहुत कम पैसे और जगह में शुरू हो जाता है और फूलों की मांग भी पूरे साल रहती है। 

Pic Credit: Google Images

आजकल, शादियों और अन्‍य आयोजनों में सजावट के लिए फूलों का ज्‍यादा इस्तेमाल होने लगा है। इससे फूलों की मांग में भारी इजाफा हुआ है और फूलों के कारोबार में लगे लोगों की कमाई बढ़ी है। 

Pic Credit: Google Images

आप फूलों का बिजनेस लगभग एक लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं क्‍योंकि इसके लिए आपको ज्‍यादा महंगे उपकरणों की जरुरत नहीं होती है। बस आपको जगह और कुछ छोटे- मोटे समान की जरूरत पड़ेगी। 

Pic Credit: Google Images

यह काम 1000-1500 वर्ग फुट जगह में किया जा सकता है। फूलों को रखने, काटने और गुलदस्ता बनाने के लिए डीप फ्रीजर जैसे उपकरणों को खरीदना होगा। अगर आपकी शॉप मंदिर, कार डेकोरेशन वाली मार्केट के नजदीक है ,तो आपकी बिक्री ज्‍यादा होने की संभावना होगी।

Pic Credit: Google Images

मंदिर, कार डेकोरेशन, फंक्‍शन में सजावट के लिए फूलों का उपयोग ज्‍यादा होता है। ऐसे में आप मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं, मैरिज प्‍लानर्स और कार डेकोरेशन करने वालों को फूल बेच सकते हैं।

Pic Credit: Google Images

फूलों की ज्‍यादा बिक्री के लिए आपको ऐसे लोगों के साथ संपर्क करना होगा, जो विवाह या अन्‍य आयोजनों का प्रबंधन करते हैं। क्यूंकि, अगर ये आपके ग्राहक बन गए तो आप ब्‍लक में फूल बेच पाएंगे, जिससे आपकी अच्‍छी कमाई होगी और आप ऑनलाइन भी फूल बेच सकते हैं। 

Pic Credit: Google Images

फूलों के बिजनेस से कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप की सेल कितनी है। जितनी ज्‍यादा बिक्री होगी, कमाई भी उतनी ही ज्‍यादा होगी। फूल किसानों से जिस भाव में खरीदे जाते हैं, उससे लगभग दोगुने से ज्यादा भाव में ये बाजार में बिक सकते हैं। 

Pic Credit: Google Images

Pic Credit: Google Images

एक बार फिर ब्रालेस गाउन में नजर आईं Priyanka Chopra