Pic Credit: Instagram
Pic Credit: Instagram
पंजाब और बॉलीवुड के कोलेबोरेशन तो अकसर ही होते आए हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इन फिल्मों और वीडियोज में दिखने वाली पंजाबी एक्ट्रेस, जिनके एक लुक के आप दीवाने हो जाते हैं, वो कितनी फीस लेती हैं। आपको बता दें कि पॉपुलैरिटी में ये किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं।
Pic Credit: Instagram
बेस्ट पंजाबी एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे पहला नाम सोनम बाजवा का आता है। पंजाब की इस बोल्ड एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी सिर्फ पॉलीवुड तक ही नहीं तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी खूब है। सरदार जी, पंजाब 1984 जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी सोनम भी एक फिल्म के लिए करोड़ों में चार्ज करती हैं। सोनम की नेट वर्थ 5 करोड़ की है।
Pic Credit: Instagram
इस लिस्ट में दूसरा नाम नीरू बाजवा का आता है। नीरू की पॉपुलैरिटी हर जगह है। नीरू बाजवा एक फिल्म के एक से दो करोड़ तक चार्ज करती हैं, वहीं उनकी नेट वर्थ 111 करोड़ की है।
Pic Credit: Instagram
पॉलीवुड में सरगुन ने कई हिट फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो भी किए हैं। सरगुन मेहता भी एक फिल्म के लिए एक करोड़ तक चार्ज करती हैं, वहीं म्यूजिक वीडियो के लिए 20 से 25 लाख तक की फीस लेती हैं. उनकी नेट वर्थ 50 करोड़ तक की है।
Pic Credit: Instagram
सिमी चहल की पंजाब की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। एक्ट्रेस एक फिल्म के 5 से 6 करोड़ चार्ज करती हैं। मंजे बिस्त्रे 1-2, चल मेरा पुत, भज्जो वीरों वे जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी सिमी की नेट वर्थ लगभग 125 मिलियन की बताई जाती है।
Pic Credit: Instagram
मैंडी ठक्कर का जन्म ब्रिटेन में हुआ था लेकिन पॉलीवुड में उन्हें सही पहचान मिली। मैंडी ने 2010 में पंजाबी सिंगर बब्बू मान के साथ पॉलीवुड में कदम रखा था। पहली फिल्म से ही उन्होंने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया था। मैंडी ने लुकण मिची, मिर्जा-दि अनटोल्ड स्टोरी और सरदार जी जैसी हिट फिल्में दी है। उनकी नेट वर्थ 1.5 मिलियन की है.