Pic Credit: Instagram
Pic Credit: Instagram
वेब सीरीज उड़न पटोलास की बोल्ड और बिंदास नूर यानी आस्था सिदाना की जबरदस्त चर्चा हो रही है।आस्था को इस वेब सीरीज में उनके स्वैग और ग्लैमरस अदाओं ने मशहूर बना दिया है। आस्था का काम सीरीज में सबसे अच्छा था।
Pic Credit: Instagram
आस्था इंडियन मॉडल और एक्टर हैं। उन्होंने अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। आस्था ने इस मूवी में एयरहोस्टेस का रोल प्ले किया था। हालांकि फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था।
Pic Credit: Instagram
आस्था दिल्ली के कीर्ति नगर में पली बढ़ी हैं। उनकी स्कूलिंग भी दिल्ली से ही हुई। आस्था ने नोए़डा की एमिटी यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में बीबीए किया था। आस्था के पेरेंट्स एथलीट रहे हैं।
Pic Credit: Instagram
साल 2012 आस्था लिए काफी लकी रहा जहां आस्था मिस इंडिया पीजेंट 2012 में टॉप 20 फाइनलिस्ट में शामिल रही, मिस Globetrotter और बेस्ट वॉक टाइटल भी मिला और इसी साल वे मिस इंडिया वर्ल्ड सुपरमॉडल की विनर भी बनीं।
Pic Credit: Instagram
बतौर मॉडल आस्था ने कई नामी डिजाइनर्स संग काम, फिटनेस शो की एंकरिंग और एथलेटिक्स इवेंट्स में पाार्टिसिपेट भी किया करती थीं। tt
Pic Credit: Instagram
अक्सर आस्था के ग्लैमरस लुक उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर देखने को मिलते है। वें अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं।लुक्स और स्टाइल के मामले में बॉलीवुड डीवाज को भी कड़ी टक्कर देती हैं आस्था।
Pic Credit: Instagram
माना जा रहा है कि 'उड़न पटोलास' आस्था के करियर के लिए एक बड़ी सीरीज साबित होने वाली है और उन्हें इस सीरीज काफी फेम भी मिलता दिख रहा है ।