Pic Credit: Instagram

शरीर में ये 5 बदलाव हो सकते हैं Breast Cancer के लक्षण..

Pic Credit: Instagram

ब्रेस्ट में गांठ (lump) पड़ना ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) का एक विशिष्ट संकेत है। इससे ब्रेस्ट में कोशिकाओं के uneven mass का विकास होता है, जिसे टच करने पर आसानी से डिटेक्ट किया जा सकता है। ब्रेस्ट कैंसर के दुर्लभ मामलों में कोई गांठ या uneven cell growth नहीं होती है।

Pic Credit: Instagram

ब्रेस्ट के स्किन टेक्सचर या त्वचा की बनावट में बदलाव हो सकता है ब्रैस्ट कैंसर हैं। यह कैंसर कोशिकाओं के विकास के कारण होने वाली सूजन से होता है। इससे त्वचा के रंग में भी फर्क आ सकता है। आपके ब्रेस्ट की स्किन निप्पल और एरिओला के आसपास पपड़ीदार दिखने लग सकती है और यह कुछ हिस्सों में मोटी भी दिखाई दे सकती है।

ब्रेस्ट के स्किन टेक्सचर में परिवर्तन

Pic Credit: Instagram

ब्रेस्ट कैंसर के मामले में निप्पल से पीले, हरे या लाल रंग का लिक्विड डिस्चार्ज होता है। यदि आप अपने बच्चे को स्तनपान नहीं करा रही हैं और फिर भी आपके निप्पल डिस्चार्ज हो रहे हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें। सभी निप्पल डिस्चार्ज कैंसर के कारण नहीं होते हैं। 

निप्पल डिस्चार्ज

Pic Credit: Instagram

ब्रेस्ट कैंसर दर्द रहित होता है लेकिन कभी-कभी इस स्थिति से पीड़ित होने पर स्तन और निप्पल में दर्द का अनुभव हो सकता है। यह बनावट में बदलाव के कारण होता है जो अक्सर कोमलता बढ़ाता है। इन संकेतों को नजरअंदाज़ न करना ही बेहतर है अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

​ब्रेस्ट और निप्पल में दर्द

Pic Credit: Instagram

ब्रेस्ट कैंसर में आपकी स्किन चोटिल और सूजी हुए दिखाई दे सकती है। स्किन लाल, बैंगनी या नीली दिखाई दे सकती है। इन तरह के लक्षणों को मामूली न समझें और अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। इस तरह के बदलाव के लिए भी खुद पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

लाल पड़ना और सूजन दिखना

Pic Credit: Instagram

ब्रैस्ट कैंसर आपके निपल्स की कोशिकाओं में परिवर्तन का कारण बन सकता है जिससे वे अंदर की ओर उलटे हो सकते हैं। निप्पल में परिवर्तन अक्सर ओव्यूलेशन के दौरान और कभी-कभी मासिक धर्म के बीच भी दिखाई देता है। 

​निप्पल का पीछे हटना या उलटा होना

Pic Credit: Instagram

Telegram :अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं टेलीग्राम तो जान लीजिए क्योंकि होने जा रहे हैं बड़े बदलाव