Paytm से फोन रिचार्ज करना होगा महंगा, देना होगा एक्स्ट्रा सरचार्ज
PICTURE CREDIT - GOOGLE
Phonepe के बाद अब Paytm से भी मोबाइल रिचार्ज करना होने वाला है महंगा।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
Phonepe के बाद अब Paytm ने भी हर तरह की पेमेंट पे सरचार्ज बढ़ा दिया है। यह सरचार्ज UPI पेमेंट, पेटीएम वॉलेट बैलेंस, बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड मोड पर लिया जा रहा है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
यह सरचार्ज 1 रुपये से 6 रुपये के बीच हो सकता है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
यह सरचार्ज 100 रुपये से ऊपर सभी ट्रांजेक्शन पर लागू होगा।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
अनुमान लगाया जा रहा है की Paytm अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए एक्स्ट्रा सरचार्ज वसूल रहा है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
Paytm के इस फैसले से यूजर्स काफी नाखुश नजर आ रहे हैं क्योंकि 2019 में, पेटीएम ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था कि वह UPI और वॉलेट समेत किसी भी तरह के पेमेंट पर ग्राहकों से कोई सुविधा या लेनदेन शुल्क नहीं लेगा।