Pic Credit: Instagram

Women Oriented Films In Bollywood: रेखा से आलिया तक हीरो पर सब भारी हैं

Pic Credit: Instagram

बॉलीवुड में आज भी ज्यादातर पुरुष प्रधान फिल्में बनाई जाती हैं. महिला प्रधान फिल्में अब बनने जरूर लगी हैं, लेकिन आज भी उन फिल्मों को पुरुष फिल्मों के मुकाबले कम पब्लिसिटी मिलती है। आज बात करते हैं उन्हीं बेहतरीन महिला प्रधान फिल्मों की, जिसकी वजह से कई अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई। 

Pic Credit: Instagram

महिला प्रधान फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले नाम आता है रेखा का। जिन्होंने इस ट्रेंड की शुरुआत की। ये ट्रेंड उन्होंने 1980 में फिल्म काली घटा में डबल रोले कर शुरू किया। इसके बाद खून भरी मांग, फूल भरे अंगारे, बीवी हो तो ऐसी, यह आग कब बुझेगी, सुपर नानी, बहुरानी, कुड़ियों का है जमाना जैसी कई फिल्मों में रेखा ने लीड रोल तो निभाया है। 

रेखा 

Pic Credit: Instagram

श्रीदेवी ने महिला प्रधान फिल्म के ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए कई फिल्मों में ये साबित कर दिया कि फिल्में हिट करने के लिए उन्हें किसी हीरो कि जरूरत नहीं। श्रीदेवी की फिल्में जिनमें सदमा, निगाहें, आर्मी, इंग्लिश विंग्लिश, मॉम, और भी ना जाने कितनी ही फिल्में शामिल हैं।

श्रीदेवी 

Pic Credit: Instagram

ड्रीम गर्ल के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली हेमा मालिनी ने भी वुमेन ओरिएंटेड फिल्मों को प्रमोट किया। उन्होंने फिल्म सीता और गीता, ड्रीम गर्ल, मोहिनी, के अलावा कई वुमेन सेंट्रिक फिल्में की। हेमा की फिल्मों को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। 

हेमा मालिनी 

Pic Credit: Instagram

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने कई बॉलीवुड हिट फिल्में दी हैं। जिनमें उनका किरदार लोगों को आज भी इंस्पायर करता है। माधुरी ने आजा नचले, लज्जा, गुलाब गैंग के अलावा भी कई महिला प्रधान फिल्मों में काम किया है। 

माधुरी दीक्षित 

Pic Credit: Instagram

टीना के नाम से हुई मशहूर रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में कई महिला प्रधान फिल्में की हैं। रानी मुखर्जी एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें फिल्मफेयर ने लगातार 3 सालों तक बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया। रानी के करियर की शुरुआत ही 'राजा की आएगी बारात' महिला प्रधान फिल्म से हुई। मर्दानी और हिचकी जैसी महिला प्रधान फिल्में भी की।

रानी मुखर्जी 

Pic Credit: Instagram

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा प्रियंका ने भी कई वुमेन सेंट्रिक फिल्में की है।  फिल्म बाजीराव मस्तानी, सात खून माफ, फैशन, मैरी कॉम, वॉट्स योर राशि के अलावा और भी कई महिला प्रधान फिल्में की हैं। 

प्रियंका चोपड़ा 

Pic Credit: Instagram

दीपिका ने ज्यादातर फिल्मों में ग्लैमरस किरदार निभाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने चांदनी बाजीराव मस्तानी, छपाक जैसी फिल्मों में काम कर सबका होश उड़ा दिया था। 

दीपिका पादुकोण

Pic Credit: Instagram

हमेशा अपनी बातों से सुर्खियों में बने रहने वाली कंगना रनौत शुरू से ही एक उम्दा कलाकार रही हैं। उन्होंने कई महिला केंद्रित फिल्में की हैं।  फिल्म रिवॉल्वर रानी, मणिकर्णिका, क्वीन, तनु वेड्स मनु, सिमरन में धाकड़ में उनका रोल दमदार है। 

कंगना रनौत 

Pic Credit: Instagram

दबंग फिल्म से फेमस हुईं सोनाक्षी सिन्हा ने भी कई महिला प्रधान फिल्में की हैं। अकीरा, नूर, हैप्पी फिर भाग जाएगी, खानदानी शफाखाना जैसी तमाम उन फिल्मों में शामिल है।

सोनाक्षी सिन्हा 

Pic Credit: Instagram

अपनी अदाकारी से सबको हैरान करने वाली एक्ट्रेस आलिया की फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान है। फिल्म डियर ज़िंदगी, राज़ी और ना जाने कितनी ही फिल्मों में आलिया ने लीड रोल किया है। इन सभी फिल्मों में आलिया की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद भी किया।

आलिया भट्ट

Pic Credit: Instagram

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस विद्या बालन का फिल्मों में एक अलग ही टेस्ट रहा है। उनकी फिल्में ज्यादातर उन्हीं की एक्टिंग के दमपर ही हिट हो जाती हैं, फिल्म द डर्टी पिक्चर, परिणीता,  बॉबी जासूस और शादी के साइड इफेक्ट्स उन हिट फिल्मों में शामिल रही। 

विद्या बालन 

Pic Credit: Instagram

आलिशान जिंदगी जीते हैं भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत