Pic Credit: Instagram

Microsoft 27 साल बाद बंद करने जा रहा है, Internet Explorer

Pic Credit: Instagram

इंटरनेट के बिना जिंदगी आज अधूरी है। ऐसे में 27 सालों से इस्तेमाल किए जाने वाला इंटरनेट " Microsoft Internet Explorer" को अब बंद किया जा रहा है।

Pic Credit: Instagram

साल 1995 में  माइक्रोसॉफ्ट के वेब ब्राउज़र "इंटरनेट एक्स्प्लोरर" को विंडो 95 के 'प्लस ऐड ऑन पैकेज' के अंतर्गत लॉन्च किया गया था। 

Pic Credit: Instagram

इंटरनेट एक्स्प्लोरर लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। साल 2003 में इसका इस्तेमाल 95 प्रतिशत बड़ा था। पर टाइम के साथ नए इंटरनेट के वजह से इंटरनेट एक्स्प्लोरर का यूसेज टाइम कम हो गया। 

Pic Credit: Instagram

आपको बता दें। माइक्रोसॉफ्ट 'इंटरनेट एक्स्प्लोरर' को बंद करने की प्रक्रिया काफी लम्बे समय से चल रही है। इसकी शुरुआत 2016 से शुरू हुई थी। 

Pic Credit: Instagram

30 नवंबर, 2020 को Microsoft Teams पर माइक्रोसॉफ्ट 'इंटरनेट एक्स्प्लोरर' चलना बंद हो गया था। उसके बाद 17 अगस्त, 2021 में Microsoft 365 ने माइक्रोसॉफ्ट 'इंटरनेट एक्स्प्लोरर' को सपोर्ट करना बंद कर दिया था।  

Pic Credit: Instagram

रिपोर्ट्स के अनुसार 15 जून, 2022 को 'इंटरनेट एक्स्प्लोरर' माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को अलविदा कहने वाला है। और अब हम इसका लुफ्त उठा नहीं सकेंगे। 

Pic Credit: Instagram

प्रेग्नेंसी में भी फैशन के जलवे दिखाती है Sonam Kapoor