SBI बैंक में होने जा रहे हैं बड़े बदलाव, जानिए आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव
PICTURE CREDIT - GOOGLE
SBI बैंक 14 जून से FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्सड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है। बता दें इसमें कुछ खास अवधि के डिपॉजिट में ही बढ़ोतरी की है। बैंक ने 211 दिन से लेकर 3 साल तक की अवधि की ब्याज दरों में इजाफा किया है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 45 दिन के फिक्सड डिपॉजिट पर 2.90 फीसदी ब्याज का फायदा दे रहा है। वहीं, 46 दिन से लेकर 149 दिन के डिपॉजिट पर 3.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
180 दिन से लेकर 210 दिन की एफडी पर 4.40 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि पर ग्राहकों को अब 4.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, पहले इस पर 4.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
इसमें 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. वहीं, 1 साल से लेकर 2 साल से कम अवधि की दरों में 5.30 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
पहले इस पर 4.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था। इसके अलावा 2 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि पर 15 बेसिस प्वाइंट ज्यादा फायदा मिलेगा। आज से ग्राहकों को इसमें 5.35 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।