Pic Credit: Instagram
Pic Credit: Instagram
केला एक ऐसा फल है जिसका इस्तेमाल पूजा में भी किया जाता है। केला पकने के बाद और पौष्टिक हो जाता है।
Pic Credit: Instagram
अगर केला ज्यादा पक जाए तो उसे फकने की जगह आप उसका फेसिअल बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते है। फेशियल में केले का इस्तेमाल काफी किया जाता है।
Pic Credit: Instagram
केले का फेशियल लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम और निखार बढ़ता है। इसके फेसिअल से स्किन भी टाइट रहती है और इसे आप बस कुछ चीजें मिक्स करके बना सकते हैं।
Pic Credit: Instagram
केले का फेशियल बनाने लिए एक पका हुआ केला, 2 चमच्च शहद, 1 चमच्च एलोवेरा जेल और नारियल तेल को मिक्स करना होता है।
Pic Credit: Instagram
केले के पेस्ट से अपने चेहरे पर 5 - 7 मिनट तक हलके हाथ से मसाज करें। उसके बाद 10 मिनट तक पेस्ट को रखें और सादे पानी से चेहरा धोलें। लास्ट स्टेप में कोई भी लाइट क्रीम लगा लें।
Pic Credit: Instagram
केले के फेशियल इंस्टेंट ग्लो देता है। इसको हफ्ते में 1 से 2 बार इस्तेमाल करने से चेहरे पर गोल्डन ग्लो आता है।
Pic Credit: Instagram