Zoom ऐप बंद कर रहा है अपनी सेवाएं, जानिए क्या है कारण
PICTURE CREDIT - GOOGLE
कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम कल्चर को बढ़ावा दिया गया है, ऐसे में Zoom ऐप का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
ऐसे में Zoom अब क्रोमबुक लैपटॉप से सपोर्ट वपस लेने जा रहा है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि वीडियो-कॉलिंग ऐप कुछ नए फीचर्स लाने के लिए Chromebook ऐप को बंद कर रहा है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
इसलिए Zoom ऐप को अगस्त 2022 से कथित तौर पर बंद कर दिया जाएगा।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
ऐप ने यूजर्स के लिए इस नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि ऐप को अगस्त 2022 के बाद आधिकारिक रूप से सपोर्ट नहीं मिलेगा।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
दरअसल, जूम ऐप एक पुरानी तकनीक पर बनाया गया है, जिसे अपग्रेड नहीं किया गया है. इसकी काम करने की क्षमता बहुत सीमित हैं, यही वजह है कि डेवलपर्स इसे Chromebook पर बंद करना चाहते हैं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
यही वजह है कि डेवलपर्स इसे Chromebook पर बंद करना चाहते हैं।