सरकार 1 जुलाई से प्लास्टिक स्ट्रॉ करेगी बैन, कई बड़ी बेवरेज को होने वाला है नुक्सान
PICTURE CREDIT - GOOGLE
पैक्ड जूस और डेयरी उत्पादों (Dairy Products) के साथ मिलने वाले प्लास्टिक के स्ट्रॉ (Plastic straws) पर सरकार एक जुलाई से प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
इस कदम को देखते हुए देश के सबसे बड़े डेयरी समूह अमूल (Amul) ने सरकार को पत्र लिखा है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
अमूल ने सरकार से प्लास्टिक स्ट्रॉ पर लगने वाले प्रतिबंध को कुछ समय के लिए टालने का अनुरोध किया है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
अमूल से पहले कई बेवरेज कंपनियों ने प्लास्टिक स्ट्रॉ पर छूट देने की अपील की थी, लेकिन सरकार ने इसे ठुकरा दिया था।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
अमूल ने पीएमओ को लिखे पत्र में लिखा था कि प्लास्टिक के स्ट्रॉ पर बैन लगने की वजह से दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक (Milk Producer) देश के किसानों और और दूध की खपत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
अमूल ने कहा था कि प्लास्टिक के स्ट्रॉ दूध की खपत को बढ़ाने में मदद करते हैं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
सरकार ने अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ऐसे में अब तय माना जा रहा है कि एक जुलाई से सिंगल यूज वाले प्लास्टिक प्रतिबंधित हो जाएगा।