सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर Paytm मोबाइल ऐप को खोलें।
वहाँ रिचार्ज एंड पे बिल' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद 'चालान' का विकल्प ढूंढने और उस पर क्लिक करें।
फिर Traffic Authority को चुनें।
उसके बाद अपनी जरूरी डिटेल्स जैसे चालान नंबर / चालान आईडी, व्हीकल नंबर आदि दर्ज करें।
चालान राशि की जांच के लिए Proceed पर क्लिक करें।
फिर राशि भुगतान के लिए विकल्प चुने जैसे ऐप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, Paytm वॉलेट, Paytm पोस्टपेड, यूपीआई और नेट बैंकिंग में से किसी को भी चुन सकते हैं।
फिर अपना पिन दाल कर राशि का भगतां करे।