Pic Credit: Instagram
Pic Credit: Instagram
अभिनेता प्रेम नजीर अपने टाइम के सुपरस्टार थें। प्रेम मलयालम सिनेमा का सुनहरा समय लाए थे ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
Pic Credit: Instagram
अपने 39 सालों के करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल, 40 फिल्मों में डबल रोल, एक ही हीरोइन के साथ 130 फिल्में करने का बड़ा रिकॉर्ड बनाया था प्रेम नजीर ने।
Pic Credit: Instagram
प्रेम नजीर का करियर शुरू से ही उम्दा रहा है हर कोई उनके स्वभाव और अदाकारी की सराहना किया करते थे।
Pic Credit: Instagram
1951 से फिल्मी करियर की शुरुआत करने के चंद सालों में ही मलयालम सुपरस्टार बन गए।1973 और 1977 में इनकी 30-30 फिल्में रिलीज हुईं, वहीं 1979 में इनकी एक साल में सबसे ज्यादा 39 फिल्में आईं।
Pic Credit: Instagram
इन्होंने एक्ट्रेस शीला के साथ लगभग 130 फिल्मों में काम कर लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। प्रेम नजीर ज्यादातर फिल्मों में डबल रोल किया करते थे। पर प्रेम और शीला की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया।
Pic Credit: Instagram
मलयालम सुपरस्टार प्रेम नजीर का निधन 16 जनवरी 1989 में हुआ था। दरसल वो डाईबेटिस के पेशेंट थे और खाने का ख्याल ना रख पाने से उनकी मृत्यु हुई थी।