अब घर बैठे निकाल पाएंगे PF के पैसे, समझें पूरी प्रक्रिया 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

1- EPFO के मेंबर पोर्टल पर जाकर मेन्यू में सर्विसेज ऑप्शन पर और फिर फॉर एम्प्लॉइज पर क्लिक करें। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

2- अब नए पेज पर Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करने से लॉगइन पेज खुल जाएगा।  

PICTURE CREDIT - GOOGLE

3- यहां पर अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें और नया पेज खुलने पर ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

4- इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू से CLAIM (FORM-31, 19 & 10C) को चुनें। इसके बाद एक और नया पेज खुल जाएगा। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

5- यहां आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर वेरिफाई करना होगा, जिसके बाद Certificate of Undertaking खुलेगा, जिसे एक्सेप्ट करे। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

6- अब दिखाई दे रहे Proceed for Online Claim ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक फॉर्म खुल जाएगा।

PICTURE CREDIT - GOOGLE

7- यहां पर I want to apply for के सामने ड्रॉपडाउन से PF ADVANCE (FORM - 31) सेलेक्ट कर लें। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

8- इसके बाद आपसे पैसे निकालने की वजह और राशि के बारे में पूछा जाएगा, चेकबॉक्स को मार्क करते ही यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा।  

PICTURE CREDIT - GOOGLE

9- इस प्रक्रिया के सभी स्टेप को पूरा करने के बाद आपको ईपीएफओ की ओर से एक रिफरेंस नंबर प्राप्त होगा। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

10- अब इस रिफरेंस नंबर की मदद से आप पीएफ अकाउंट से क्लेम की गई राशि का स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE