Pic Credit: Google Images
Pic Credit: Google Images
जिन लोगों को डायबिटीज की बीमारी है, उन सभी को डायबिटिक किडनी डिजीज होने का खतरा मंडराता रहता है। इस बीमारी में किडनी फेल होने का चांस ज्यादा रहता है, लेकिन इसमें लक्षण आपके चेहरे पर दिखाई देने लग जाता है। इसे कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए।
Pic Credit: Google Images
रिपोर्टस के अनुसार, हरेक 3 में से 1 पेशेंट की किडनी खराब होने की समस्या सामने आती है। ये बीमारी लोगों को तब होती हैं जब उनका किडनी का फ़िल्टर डैमेज हो जाता है। इसलिए कभी भी लक्षण को नजरअंदाज करने की भूल न करें।
Pic Credit: Google Images
एक्सपर्ट्स का कहना है, डायबिटिक किडनी डिजीज का लक्षण आँखों के पास नजर आता है। इसमें आँखों के चारो ओर सूजन आ जाती है, ये शुरूआती लक्षण हैं इसके अलावा ओर भी ऐसे लक्षण हैं जिससे आप बीमारी का पता कर सकते हैं।
Pic Credit: Google Images
भूख न लगना और बिना वजह वजन घटना भी हो सकता है लिवर फेलियर का एक कारण।
Pic Credit: Google Images
जोड़ों और माशपेशियों में दर्द भी इसका एक बड़ा कारण हो सकता है ।
Pic Credit: Google Images
बार बार पिशाब आना, और उसका रंग पीला होना भी इसका एक मुख्य कारण है ।
Pic Credit: Google Images
त्वचा में रूखापन और खुजली होने से भी डाइअबीटीज और किड्नी फैल होने का डर रहता है ।
Pic Credit: Google Images