Pic Credit: Instagram

क्या Kangana Ranaut को शादी नहीं रिसेप्शन का न्योता देंगी Payal Rohatgi ?

Pic Credit: Instagram

पायल रोहतगी अपने बॉयफ्रेंड ग्राम सिंह के साथ शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, पायल और संग्राम की शादी 9 जुलाई को आगरा में होगी। एक इंटरव्यू में पायल ने बताया कि, शादी में इंडस्ट्री के लोगो को इन्वाइट नहीं किया जाएगा।

Pic Credit: Instagram

पायल रोहतगी ने कहा, “यह एक बहुत ही निजी पारिवारिक सेलिब्रेशन है – सिर्फ उनका परिवार ही रहेगा।  मैं चाहती हूं कि शादी से पहले के फंक्शंस और शादी में कोई दोस्त न आए, उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वे 14 जुलाई को दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी की देंगे। 

Pic Credit: Instagram

पायल ने कंगना को निमंत्रित करने पर कहा, “मैं स्पष्ट रूप से यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं उनकी बहन रंगोली को निमंत्रण भेजूं और अगर वह दिल्ली में हैं, तो उन्हें रिसेप्शन सेरेमनी में देखना पसंद करेंगी। यह एक अच्छा अवसर है और हमें बीती बातों को भुला देना चाहिए''. 

Pic Credit: Instagram

आपको बता दें कि रियलिटी शो लॉक अप के बाद से ही पायल रोहतगी और कंगना रनौत के बीच टकराव चल रहा है।

Pic Credit: Instagram

पायल ने पहले कंगना की ‘लॉक अप’ के विजेता के रूप में मुनव्वर फारुकी को चुनने के लिए आलोचना की थी। 

Pic Credit: Instagram

उन्होंने इसके बाद कंगना रनौत को एक बार फिर उनकी फिल्म धक्कड़ की फ्लॉप परफॉरमेंस को लेकर ताना कसा था। 

Pic Credit: Instagram

Khatron Ke Khiladi 12: Rohit Shetty को Jannat ने दिया फाइट का न्योता, डायरेक्टर के माथे पर हिट करते ही लगीं रोने