Pic Credit: Google Images

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की प्रेम कहानी: प्यार की कोई उम्र नहीं होती

Pic Credit: Google Images

अंकिता कोंवर और मिलिंद सोमन की शादी विवाद का विषय था। दोनों के बीच की उम्र का अंतर इसका एक प्रमुख कारण था, लेकिन उन्होंने लोगों से सभी नकारात्मकता को दूर किया।

Pic Credit: Google Images

अंकिता कोंवर और मिलिंद सोमन ने 2018 में फेयरीटेल वेडिंग की थी। हालांकि बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इन्होंने तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन समारोहों में शादी की।

Pic Credit: Google Images

अंकिता और मिलिंद के शादी जितनी रोमांचक है उतनी ही इनकी लव स्टोरी भी, अंकिता और मिलिंद की मुलाकात एक होटल में हुई थी। अंकिता ने पहली बार मिलिंद को लॉबी में देखा था। और तभी उनसे बात करने की कोशिश भी की, हालांकि वो हो नहीं पाया। 

Pic Credit: Google Images

कुछ दिनों बाद फिर अंकिता को मिलिंद होटल के नाइट क्लब में दिखे, और उन्होंने एक साथ डांस भी किया। अंकिता को तब लगा की यह एक महज अट्रैक्शन है मिलिंद उन्हें भूल जायँगे।

Pic Credit: Google Images

लेकिन मिलिंद ने भी हार न मानते हुए, अंकिता का नंबर उनके दोस्त से लेकर उन्हें टेक्स्ट करने को कहा। वही अंकिता भी मिलिंद को अपने दिमाग  नहीं पा रही थी। इसलिए अंकिता ने मिलिंद को टेक्स्ट किया और एक हफ्ते बाद डिनर पर मिले। उसके बाद, इन दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू होगया।

Pic Credit: Google Images

इन्होंने करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया। हालांकि, ऐज डिफरेंस से अंकिता के परिवार वालो को थोड़ी दिक्कत थी, पर अंकिता और मिलिंद ने इस बात पर गौर न करते हुए शादी की। 

Pic Credit: Google Images

अंकिता ने एक इंटरव्यू में बताया की कैसे इन दोनों ने तीन बार शादी की, अलीबाग में एक पारंपरिक शादी, स्पेन में एक झरने के नीचे सफेद शादी और तीसरी, 'दुनिया के अंत' नामक जगह पर। 

Pic Credit: Google Images

आज भी ये दोनों एक दूसरे से उतना ही प्यार करते है और सबको कपल गोल्स देते हुए भी अक्सर नजर आते हैं। दोनों अपनी शादी शुदा जिंदगी को अछि तरह से एन्जॉय कर रहे हैं। 

Pic Credit: Google Images

Akshara Singh Hot Photos: अक्षरा ने फिर एक बार दिखाया हॉटनेस का जलवा, फोटो देख फैंस हुए मदहोश