इश्तहार के साथ शुरू हुई विंबलडन की कहानी 

आज से 145 साल पहले टेनिस के 4 सबसे बड़े और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक विंबलडन की कहानी एक इश्तहार के साथ शुरू होती है।

ऑल इंग्लैंड क्रॉक्वेट एंड लॉन टेनिस क्लब 9 जुलाई से एक लॉन टेनिस मीटिंग आयोजित करने जा रहा है।

दी ऑल इंग्लैंड क्लब कुछ समय तक उपयोग में रहा। लेकिन, धीरे-धीरे लॉन टेनिस का क्रेज ज्यादा बढ़ता गया 

इसी को देखते हुए इसका नाम ‘दी ऑल इंग्लैंड क्रॉक्वेट एंड लॉन टेनिस क्लब’ कर दिया गया।

यहां लॉन टेनिस की मीटिंग टूर्नामेंट से ही हैं। जहां 22 पुरुषों की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेती है।

इसमें सबसे खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ी अपना रैकेट खुद लेकर आते थे। इसके अलावा खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में बिना हिल वाले शूज में ही लॉन में घुसने की अनुमति दी जाती थी।

इस टूर्नामेंट में 11 शिलिंग पाउंड की एंट्री फीस रखी गई थी। जो उस समय के हिसाब से ज्यादा फीस नहीं थी।

मैच देखने के लिए तीन स्तर वाला स्टैंड था, जहां 30 लोग आराम से बैठ सकते थे। ज्यादा दर्शक होने पर मैच को खड़े होकर  देखना पड़ता था। 

Rishabh Pant: शतक, स्ट्राइक रेट और विकेटकीपिंग के मामले में धोनी को पीछे छोड़ चुके ऋषभ पंत, बन गए गुरु