Pic Credit: Google Images
Pic Credit: Google Images
गोवा को आप दो दिनों में अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एक दिन साउथ या नार्थ गोवा के बीचेस और मशहूर वॉटर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। अगले दिन चर्च और बाजारों में शॉपिंग करके घर के लिए निकल सकते हैं।
गोवा
Pic Credit: Google Images
ऋषिकेश में आप 5 से 6 घंटे की ड्राइव करके आराम से पहुंच सकते हैं। यहां आप धार्मिक स्थलों की सैर, शाम की आरती और प्रसिद्ध रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी करना, एडवेंचर और बंजी जम्पिंग कर सकते है।
ऋषिकेश
Pic Credit: Google Images
इस जगह आप वीकेंड पर आराम से घूम सकते हैं। गुलाबी शहर अपने पुराने किले, रेगिस्तान और मंदिर के लिए जाना जाता है। साथ ही यहां का खाना आपके बजट के हिसाब से भी पड़ेगा।
उदयपुर
Pic Credit: Google Images
आप यहां नैनी झील में बोटिंग, मॉल रोड़ और भीमताल देखने जा सकते हैं। साथ ही इसके पास में ही जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क है, आप वहां भी जा सकते है।
नैनीताल
Pic Credit: Google Images
शिमला 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। भारत में 2 दिनों के लिए घूमने के लिए ये परफेक्ट जगह मानी जाती है। शिमला में घूमने के लिए द रिज से लेकर मॉल रोड़ तक आपको सब कुछ मिल जाएगा।
शिमला
Pic Credit: Google Images
2 दिन के लिए अपना मूड़ फ्रेश करने के लिए आप यहां जा सकते हैं, आप यहां ताजमहल, हुमांयू का मकबरा, जंतर मंतर, आगरा का किला भी देख सकते हैं।
आगरा
Pic Credit: Google Images