Pic Credit; Google Images
Pic Credit; Google Images
चंडीगढ़ एक ऐसी जगह है जहां कलाकारी से लेकर संस्कृति तक आप हर चीज के लुफ्त उठा सकते हैं। चंडीगढ़ में घूमने के लिए भी काफी सुंदर जगह हैं जहां आप अपने परिवार के साथ आराम से जा सकते हैं।
Pic Credit; Google Images
आपको चंडीगढ़ का यह रॉक गार्डन एक ना एक बार तो जरूर देखना चाहिए। यहां पर आपको रॉक और वेस्ट मटेरियल से बनी कई सारी मूर्ति देखने को मिल जाएंगी ।
Pic Credit; Google Images
यह झील शिवालिक पहाड़ियों के तल पर स्थित है यहां आप अपने पार्ट्नर के साथ जा सकते हैं। इसकी सैर के दौरान फ्रेश आप हवा और सुंदर नजारे का लुफ्त उठा सकते हैं ।
Pic Credit; Google Images
आपको चंडीगढ़ के इस चिड़ियाघर में अपनी फ़ैमिली के साथ घूमने जरूर जाना चाहिए। यहां आपको जानवरों की 80 प्रजातियां देखने को मिलेगी।
Pic Credit; Google Images
जापानी उधान अपनी वास्तुकल, शांत वातावरण और समृद्ध वनस्पति के लिए काफी लोकप्रिय है। इसे दो भागों में बाँटा गया है एक तरफ गुफा है तो दूसरी तरफ जापानी भित्ति चित्र।
Pic Credit; Google Images
यह वॉटरपार्क उत्तर भारत के सबसे बड़े पार्कों में से एक है इसमें आप कई तरह की ऐक्टिविटीज जैसे- वेव पूल, स्प्लैश पूल, वॉटर स्लाइड और राइडस भी कर सकते हैं ।
Pic Credit; Google Images