Pic Credit: Google Images

किशमिश का पानी पीने के हैं कई फायदे

Pic Credit: Google Images

किशमिश के फ़ायदे तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन इसको भिगो कर खाने से हमारे शरीर को अधिक फायदा होता है।

Pic Credit: Google Images

आपको बता दें, की किशमिश का पानी भी उतना ही लाभदायक होता है जितना किशमिश स्वयं होती है। आइए जानते है इसे बनाने की विधि और फ़ायदे।

Pic Credit: Google Images

किशमिश सबसे पोषक ड्राई फ्रूट्स में आती है। इसे आप मिठाई, खीर वगैरह में डाल सकते हैं और भीगी हुई किशमिश के अलावा इसका पानी भी काफी हेल्दी होता है। इससे मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है।

Pic Credit: Google Images

किशमिश के पानी में ऐंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते है जो बड़ी बीमारियों से बचाने के लिए जरूरी होते हैं। यह स्ट्रेस कम और इम्युनिटी बढ़ाता है।

Pic Credit: Google Images

किशमिश का पानी शरीर से टॉक्सिन्स हटाकर लिवर को मजबूत करता है। इसको पीने से पर्याप्त शुगर मिलती और वजन भी कम रहता है।

Pic Credit: Google Images

किशमिश का पानी बनाने के लिए एक बर्तन में करीब दो कप पानी उबालें और गैस बंद करके इसमें किशमिश डाल दें। किशमिश को रातभर या 8 घंटे भीगने दें, फिर इस पानी को छानकर पी लें। किशमिश भी निकालकर खा लें।

Pic Credit: Google Images

Pistachio Side Effects: किडनी खराब करना हो तो ही ऐसे खाएं पिस्ता, जानें इसे खाने का सही तरीका