अपनी कार में भूल कर भी ना करें इन एक्सेसरीज का इस्तेमाल, हो सकता है जान खतरा
PICTURE CREDIT - GOOGLE
गाड़ी को सजाने और सुंदर बनाने के लिए कई बार लोग अंदर हैंगिंग एक्सेसरीज का भी प्रयोग करते हैं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि यही एक्सेसरीज उनके लिए खतरे का कारण बन सकती हैं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
गाड़ी को आकर्षक लुक देने के लिए अक्सर वाहन मालिक इसमें फ्रंट और बैक में हैवी मेटल से बने ग्रिल केज लगवा लेते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं होता कि यही ग्रिल केज उनकी जान के लिए खतरा बन सकते हैं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
कार में मेटल केज लगवाने से जब भी गाड़ी आगे या फिर पीछे से कहीं टकराती है, तो मेटल केज गाड़ी में लगे एयरबैग सेंसर को एक्टिवेट होने से रोकता है, जिससे जोर से वाहन की टक्कर होने पर गाड़ी में मौजूद एयरबैग्स नहीं खुलते।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
हैंगिंग एक्सेसरीज लगाने से रियर व्यू मिरर से लगते हैं, किसी दुर्घटना होने की स्थिति में आपके लिए खतरनाक बन जाते हैं और आपकी जान के दुश्मन साबित हो सकते हैं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
यही एक्सेसरीज वाहन के दुर्घटना होने पर आपकी गर्दन या सिर जैसे अंगों को घायल करके आपको एक गम्भीर स्थिति में पहुंचा सकती हैं।