Pic Credit: Google Images

मेहंदी लगाने के बाद अगर आपके बाल भी रहते हैं ड्राई तो ये हैं 4 घरेलू उपाय

Pic Credit: Google Images

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में लोग अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए केमिकल वाला कलर छोड़ हैबल मेहंदी अपना रहे हैं मेहंदी हमारे बालों को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं।

Pic Credit: Google Images

लेकिन कई बार मेहंदी की क्वालिटी खराब होने पर इससे हमारे बाल रूखे हो जाते हैं। आज हम आपको मेहंदी लगाने के ऐसे तरीके बतायंगे जिससे आपके बाल कलर के साथ साथ सिल्की और शाइनी भी हो जाएंगे। 

Pic Credit: Google Images

मेहंदी लगाते समय आंवला का तेल या आंवला का पाउडर इस्तेमाल करना चाहिए। इससे बालों को डीप कंडिशनिंग मिलती है और बाल मुलायम और चमकदार होते हैं।

 आंवला

Pic Credit: Google Images

बालों में दही का पैक लगाने से रूखापन और डैंड्रफ से छुटकारा मिलता हैं। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच जैतून या नारियल के तेल के साथ निंबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं।

दही का पैक 

Pic Credit: Google Images

अंडे के सफेद भाग को फेंट कर इसका पेस्ट बालों में लगाने से बाल हेल्थी रहते हैं। इस पेस्ट में आप शहद, निंबू का रस और सिरका भी मिला सकते हैं। इसे आप 20 मिनट तक ही बालों में लगाकर रखें।

अंडे का पेस्ट 

Pic Credit: Google Images

हेयर को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आपको केले का पेस्ट जरूर लगाना चाहिए।यह बालों के लिए काफी फ़ायदेमंद रहता हैं। आप इसे 1 केले में ऐलोवेरा जेल और हेयर ऑयल मिक्स कर पेस्ट बना सकते हैं।और इसे लगाने के 30 मिनट बात अपने बालों को पानी से धोलें।

केले का पेस्ट 

Pic Credit: Google Images

Haircare: कहीं आप भी तो करतीं हेयर वॉश की ये 4 गलतियां?