Pic Credit: Instagram

Anushka Sen Chat Show: 19 साल की उम्र में चैट शो होस्ट करने जा रही हैं अनुष्का सेन, ये होंगे गेस्ट 

Pic Credit: Instagram

पहले साउथ कोरिया और अब चाट शो महज 19 साल की एक्ट्रेस अनुष्का सेन अब जल्द ही एक चैट शो होस्ट करने जा रही हैं। 

Pic Credit: Instagram

जिस शो को वो होस्ट करने जा रही हैं  उसका नाम 'Not Just A Chat Show' है। और यह भी सुनने में आ रहा है की अनुष्का ने अपनी पहली गेस्ट के साथ शूटिंग भी खत्म कर ली है। 

Pic Credit: Instagram

आपको बता दें, इस शो की पहली गेस्ट कोई और नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री में अपने नाम का झंडा गाड़ने वाली एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसुजा हैं। क्रिस्टल और अनुष्का ने एक इंटरव्यू में यह बात खुद कंफर्म करी। 

Pic Credit: Instagram

अनुष्का ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस शो की खासियत यह की ये बिलकुल भी स्क्रिप्टेड नहीं है जो सवाल मैं अपने गेस्ट से पूछना चाहती हूँ वहीं सवाल मैं पुटअप करती हूँ। 

Pic Credit: Instagram

\उन्होंने बताया की इस शो में टीवी एक्ट्रेस के अलावा दूसरे क्षेत्र से जुड़ी महिलाएं भी अपनी शिरकत देंगी।  जिसमे मास्टर शेफ विजेता शिप्रा खन्ना भी शामिल हैं। 

Pic Credit: Instagram

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं जब अनुष्का पूरी टीवी इंडस्ट्री का नाम रोशन कर रही हो, अनुष्का साउथ कोरिया में भी जल्द ही डेब्यू करने जा रही हैं। और कुछ दिनों पहले ही शूटिंग से इंडिया वापिस लौंटी हैं। 

Pic Credit: Instagram

Puneet Issar: फोटो खिंचवाने के चक्कर में पुनीत इस्सर के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट, शो में किया खुलासा