WhatsApp के इस फीचर से झट से ढूंढ पाएंगे पुरानी चैट

Picture Credit - Google

व्हाट्सएप चैट इनबॉक्स को मैनेज करने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी नए अनरीड चैट फिल्टर ला रही है।

Picture Credit - Google

व्हाट्सएप चैट इनबॉक्स को मैनेज करने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी नए अनरीड चैट फिल्टर ला रही है।

Picture Credit - Google

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, अब फ़िल्टर के रूप में Unread सिलेक्ट करने का ऑप्शन भी आएगा। यह केवल उन चैट को लाएगा जिन्हें पहले नहीं पढ़ा गया है।

Picture Credit - Google

यह पहली बार नहीं है जब इस फीचर को स्पॉट किया गया है। इससे पहले बीटा वर्जन में यह फीचर देखा गया था, लेकिन बाद में हटा लिया गया था। 

Picture Credit - Google

अब WhatsApp एंड्रॉइड के बीटा वर्जन में फिर से यह फीचर रोलआउट कर रही है। 

Picture Credit - Google

इसके अलावा, WhatsApp यूजर्स के लिए अवतार बनाने की सुविधा पर भी काम कर रहा है। यूजर्स वीडियो कॉल करते समय अवतारों का इस्तेमाल कर सकेंगें। 

Picture Credit - Google