Twitter पर चोरी हुआ यूजर्स का पर्सनल डाटा

Picture Credit - Google

हैकर्स ने ट्विटर की मुश्किलें बढ़ा दी है, अगर आप भी ट्विटर यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान।

Picture Credit - Google

एक रिपोर्ट के अनुसार लाखों की संख्या में ट्विटर यूजर्स का डाटा नीलाम हो रहा है। 

Picture Credit - Google

दरअसल, ट्विटर के डेटाबेस में एक खामी के कारण हैकर्स को 5.4 मिलियन (54 लाख) यूजर्स के पर्सनल डेटा तक पहुंच मिल गई है। 

Picture Credit - Google

अब हैकर्स इस डेटा को ब्रीच्ड फोरम पर 30,000 डॉलर यानी करीब 23.96 लाख रुपये में बेच रहे हैं।

Picture Credit - Google

HackerOne ने इस साल जनवरी में रिपोर्ट दी थी कि ट्विटर पर एक खामी के कारण यूजर्स का पर्सनल डेटा खतरे में है, जिसमें यूजर्स के फोन नंबर और ईमेल एड्रेस शामिल हैं।

Picture Credit - Google

इस खामी के कारण लाखों यूजर्स पर खतरा मंडरा रहा है और इसे कोई भी एक्सेस कर सकता है।

Picture Credit - Google

रिपोर्ट के मुताबिक, इस खामी के जरिए, किसी का भी फोन नंबर या ईमेल पता दर्ज कर और उसकी ट्विटर ID खोजी जा सकती है। 

Picture Credit - Google