Pic Credit: Google Images
Pic Credit: Google Images
मंकीपॉक्स एक संक्रामक रोग है, जो एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। संक्रमित व्यक्ति के साथ शारीरिक संपर्क, श्वांस और खांसी के साथ यह वायरस स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है।
Pic Credit: Google Images
मंकीपॉक्स से मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, कमर दर्द, थकान, ठंड लगना, और फ्लू जैसे लक्षण नजर आते हैं। यह होने पर 1 से 3 दिन में संक्रमित व्यक्ति के शरीर पर फफोले जैसे घाव बन जाते हैं। जिनमें से पस भी रिसने लगता है।
Pic Credit: Google Images
मंकीपॉक्स का सबसे मुख्य लक्षण शरीर पर उभर आने वाले मोटे फफोले जैसे घाव ही हैं, जिन्हें मेडिकल भाषा में लिम्फनोड्स कहते हैं। यह असर बढ़े हुए लिम्फ नोड्स पर दिखाई देता है।
Pic Credit: Google Images
इस दौरान वायरस और लिम्फ नोड्स के अंदर मौजूद (lymphocytes) के बीच एक लड़ाई चलती है, और लिम्फ नोड्स में सूजन आ जाती है। जिस वजह से शरीर में मोटे-मोटे सूजन युक्त घाव भी दिखने लगते हैं।
Pic Credit: Google Images
संक्रमित व्यक्ति से शारीरिक संपर्क, संक्रमित व्यक्ति द्वारा छोड़ी गई श्वांस और इस्तेमाल किए गए बिस्तर का उपयोग करने से स्वस्थ व्यक्ति को यह वायरस लग सकता है।
Pic Credit: Google Images
यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण खुद में या घर के सदस्य में दिख रहे हैं तो डॉक्टर से जल्द ही संपर्क कर जांच करवाएं।
Pic Credit: Google Images