हानिया आमिर के पाकिस्तान सहित भारत में भी खूब है चाहनेवाले

भारत में पाकिस्तानी सीरियल्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है

मेरे हमसफ़र फेम हानिया को भारत में खूब पसंद किया जाता है

हानिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म में डेब्यू साल 2016 में फिल्म जहान से किया था

इसके अलावा उन्होंने टेलीविजन डेब्यू साल 2017 में नैला से किया था

बता दें कि वो अभी 25 साल की है और उनके फैंस पाकिस्तान के अलावा भारत और चीन में भी हैं

 हानिया फिलहाल मुझे प्यार हुआ था सीरियल में नजर आ रही हैं