Author- Amit Mahajan 17/04/2025
Credit- Google Images
Credit-Google Images
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Hyundai Creta बीते फाइनेंशियल ईयर की सबसे अधिक बिकने वाली SUV है।
Credit-Google Images
Hyundai Creta का लुक काफी बोल्ड और मॉर्डन रखा गया है। पैनॉरमिक सनरूफ, 17 इंच के डॉयमंड कट अलॉय व्हील्स इसके डिजाइन को शानदार बनाते हैं।
Credit-Google Images
Hyundai Creta का इंटीरियर काफी प्रीमियम और क्लासी अहसास देता है। पावर्ड ड्राइवर सीट, वेलकम फंक्शन और कमाल का डैशबोर्ड मिलता है।
Credit-Google Images
Hyundai Creta में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, 8 स्पीकर के साथ धांसू साउंड सिस्टम मिलता है।
Credit-Google Images
Hyundai Creta में 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और ADAS टेक के तहत कई हाईटेक खूबियां दी गई है।
Credit-Google Images
Hyundai Creta में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है।
Credit-Google Images
Hyundai Creta की माइलेज की बात करें, तो इसका पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट 15.75 से 19KMPL की माइलेज दे सकता है।
Credit-Google Images
Hyundai Creta की एक्सशोरूम कीमत 1110900 रुपये से लेकर 2049800 रुपये तक दिल्ली है।
Credit-Google Images