Author- Amit Mahajan 14/07/2025

Credit- Google Images

Elon Musk ने इंडिया को दी 3 बड़ी सौगात, जानें डिटेल्स

Credit-Google Images 

Elon Musk

इन दिनों एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के बीच की स्थिति काफी बिगड़ी हुई है। ऐसे में इसका फायदा भारत को हो रहा है।

White Line

Credit-Google Images 

भारत को 3 बड़ी सौगात

Elon Musk ने इंडिया में X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में भारी कमी की है। एलन मस्क के इस फैसले से भारतीयों को काफी खुशी हो सकती है।

White Line

Credit-Google Images 

X सब्सक्रिप्शन का नया रेट

Elon Musk के नए ऐलान के बाद इंडिया में X सब्सक्रिप्शन का बेसिक प्लान 170 रुपये महीना हो गया है। वहीं, प्रीमियम प्लान के तहत 470 रुपये महीने का भुगतान करना होगा।

White Line

Credit-Google Images 

X सब्सक्रिप्शन की पुरानी दरें

इससे पहले इंडिया में Elon Musk X सब्सक्रिप्शन के बेसिक प्लान के लिए 244 रुपये महीना और प्रीमियम प्लान 650 रुपये महीना वसूल करते थे।

White Line

Credit-Google Images 

सब्सक्रिप्शन के रेट 45% कम

Elon Musk ने X सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए रेट्स में 45 फीसदी की कमी की है। ऐसे में इंडिया में X सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी।

White Line

Credit-Google Images 

Tesla की इंडिया में एंट्री

Elon Musk इससे पहले बता चुके हैं कि इंडिया में 15 जुलाई 2025 को मुंबई में 4000 वर्ग फुट में Tesla का पहला शोरूम खुलेगा।

White Line

Credit-Google Images 

Tesla Model Y मॉडल

Elon Musk भारत में सबसे पहले Tesla Model Y मॉडल की सुपरकार को उतारेंगे। इस कार में कई हाईटेक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

White Line

Credit-Google Images 

Starlink को मिली मंजूरी

Elon Musk इंडिया में स्टारलिंक लॉन्च करने के लिए तैयार है। इंडियन नेशनल स्पेस ऑथराइजेशन एंड प्रोमोशन सेंटर (INSPACe) ने सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट स्टार्ट करने के लाइसेंस दे दिया है।

White Line