Author- Amit Mahajan 16/08/2025

Credit- Google Images

HDFC Bank ने बदल दिया कैश लेनदेन से जुड़ा यह नियम

Credit-Google Images 

HDFC Bank

अगर आप एचडीएफसी बैंक के खाताधारक हैं, तो आपको खास ध्यान देना चाहिए। बैंक ने नए नियम जारी किए हैं, जो कि 1 अगस्त 2025 से लागू माने जाएंगे।

White Line

Credit-Google Images 

लोगों पर पड़ेगा असर

'Financial Express' की रिपोर्ट के मुताबिक, HDFC Bank ने ग्राहकों के लिए बेहद ही खास नियम बदल दिया है। इस नए नियम का प्रभाव कस्टमर्स पर सीधा पड़ेगा।

White Line

Credit-Google Images 

इन होल्डर्स पर प्रभाव

रिपोर्ट के मुताबिक, HDFC Bank के सेविंग अकाउंट होल्डर के लिए कैश लेनदेन के नियमों में बड़ा बदलाव किया है।

White Line

Credit-Google Images 

नए नियम 

नए नियम के अनुसार, अब ग्राहकों को हर महीने 1 लाख रुपये तक का कैश लेनदेन की फ्री सर्विस मिलेगी। जबकि पहले यह 2 लाख रुपये थी।

White Line

Credit-Google Images 

लगेगा इतना चार्ज

'Financial Express' की रिपोर्ट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक ने मुफ्त लेनदेन की लिमिट को 4 ही रखा है। इसके बाद हर लेनदेन पर 150 रुपये का चार्ज लगेगा।

White Line

Credit-Google Images 

चार्ज डिटेल

रिपोर्ट के मुताबिक, लिमिट के बाद प्रति कैश लेनदेन पर प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये या न्यूनतम 150 रुपये का शुल्क लगेगा।

White Line

Credit-Google Images 

इसे भी जानिए

वहीं, थर्ड पार्टी के कैश लेनदेन की डेली सीमा 25000 रुपये ही रहेगी। ऐसे में ग्राहकों को अब ध्यान रखना होगा।

White Line

Credit-Google Images 

अन्य नियम

इसके अलावा बेलेंस और ब्याज सर्टिफिकेट या पते की पुष्टि के लिए 100 रुपये नॉर्मल ग्राहक और वरिष्ठ नागरिकों को 90 रुपये चुकाने होंगे।

White Line