Author- Amit Mahajan 29/09/2025

Credit- Google Images

iQOO 15 5G को खास बनाएगा स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर

Credit-Google Images 

पावरफुल प्रोसेसर

iQOO 15 5G में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट मिलेगी। यह जानकारी कंपनी ने ऑफिशियल कर दी है।

White Line

Credit-Google Images 

रैम-स्टोरेज

iQOO 15 5G में 16GB रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिल सकती है।

White Line

Credit-Google Images 

बड़ी डिस्प्ले

iQOO 15 5G में 6.82 इंच की स्क्रीन के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट आने की संभावना है।

White Line

Credit-Google Images 

दमदार बैटरी

iQOO 15 5G में 7000mAh की बैटरी और 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

White Line

Credit-Google Images 

रियर कैमरा

iQOO 15 5G के बैक साइड पर 50MP के 3 कैमरे मिलने की आशंका है। इसमें एआई पावर्ड फीचर्स भी आ सकते हैं।

White Line

Credit-Google Images 

सेल्फी कैमरा

iQOO 15 5G में 50MP का फ्रंट सेंसर और एआई सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

White Line

Credit-Google Images 

अनुमानित कीमत

iQOO 15 5G का शुरुआती दाम 69999 रुपये रहने की आशंका जताई जा रही है।

White Line

Credit-Google Images 

लॉन्च डिटेल

iQOO 15 5G को दिसंबर 2025 तक इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने अभी तक सिर्फ प्रोसेसर को आधिकारिक किया है।

White Line