Author- Amit Mahajan 04/11/2025

Credit- Google Images

iQOO 15 5G का खास फीचर गेमर्स का बनेगा फेवरेट

Credit-Google Images 

धांसू परफॉर्मेंस

iQOO 15 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

White Line

Credit-Google Images 

खास फीचर

iQOO 15 5G में 8000 mm2 एरिया का सबसे बड़ा सिंगल लेयर वीसी कूलिंग सिस्टम मिलेगा। इससे गेमिंग के दौरान काफी फायदा होने की संभावना है।

White Line

Credit-Google Images 

दमदार डिस्प्ले

iQOO 15 5G में 6.85 इंच की स्क्रीन और 144Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है।

White Line

Credit-Google Images 

ताकतवर बैटरी

iQOO 15 5G में 7000mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने की उम्मीद है।

White Line

Credit-Google Images 

रियर कैमरा

iQOO 15 5G में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप आने की संभावना है। साथ ही फ्लैश लाइट और कई एआई पावर्ड फीचर्स भी मिल सकते हैं।

White Line

Credit-Google Images 

सेल्फी कैमरा

iQOO 15 5G में 32MP का वाइड एंगल फ्रंट सेंसर मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।

White Line

Credit-Google Images 

अनुमानित कीमत

iQOO 15 5G का संभावित दाम 54 से 59 000 रुपये के बीच रहने की चर्चा है। फिलहाल, यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

White Line

Credit-Google Images 

लॉन्च डिटेल

iQOO 15 5G  को आधिकारिक तौर पर 26 नवंबर को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।

White Line