Author- Amit Mahajan 13/11/2025

Credit- Google Images

Poco F8 Pro 5G फोन में धमाका करेंगे ये स्पेशल स्पेक्स

Credit-Google Images 

तगड़ा प्रोसेसर

Poco F8 Pro 5G में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट आ सकता है।

White Line

Credit-Google Images 

रैम-स्टोरेज

Poco F8 Pro 5G में 12GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

White Line

Credit-Google Images 

दमदार डिस्प्ले

Poco F8 Pro 5G में 6.9 इंच की स्क्रीन, 144Hz की रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की ब्राइटनेस आने की संभावना है।

White Line

Credit-Google Images 

धांसू बैटरी

Poco F8 Pro 5G में 7000mAh की बैटरी क्षमता के साथ 80W का वायर्ड चार्जर और 25W का वायरलेस चार्जर मिलने की उम्मीद है।

White Line

Credit-Google Images 

रियर कैमरा

Poco F8 Pro 5G के बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप आने की संभावना है। साथ में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिल सकती है।

White Line

Credit-Google Images 

सेल्फी कैमरा

Poco F8 Pro 5G के आगे की तरफ, 32MP का फ्रंट शूटर लेंस मिलने की आशंका जताई जा रही है।

White Line

Credit-Google Images 

अनुमानित प्राइस

Poco F8 Pro 5G का संभावित दाम 50 हजार रुपये से अधिक रहने की उम्मीद है।

White Line

Credit-Google Images 

लॉन्च डिटेल

Poco F8 Pro 5G को जनवरी 2026 में इंडिया में लॉन्च करने की योजना है। फिलहाल, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

White Line