ऐसे रखे अपनी स्किन का ख्याल

बॉडी पर Vitamin-E  युक्त Mosturizer लगाए

Caption

स्किन पर एलोवेरा लगाने के साथ साथ इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और क्लियर रहती है।

Exercise यानी कसरत हमारी बॉडी और स्किन के लिए काफी जरूरी चीज है।

रूखी स्किन के लिए दूध सबसे बेहतर टॉनिक है। इसलिए अपनी स्किन पर दूध का इस्तेमाल करे।

ग्लिसरीन में गुलाब जल और नीबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाने से नमी बनी रहती है।