भारत के 10 बेहतरीन हिल्स स्टेशन, जहां सर्दियों में दोगुनी हो जाती है प्रकृति की खूबसूरती

शिमला- बर्फबारी के दौरान शिमला की खूबसूरती और  बढ़ जाती है। घूमने के लिए द रिज मॉल रोड, कुफरी बेस्ट प्लेस हैं।

औली-  8,200 फीट की ऊंचाई पर औली बसा हुआ है। स्कीइंग के शौकीन हैं तो यहां जरूर जाएं।

श्रीनगर- यहां सर्दियों में स्कीइंग, जमी हुई डल झील, आइस स्केटिंग और गर्मागर्म कहवा का आनंद ले सकते हैं।

गुलमर्ग- यहां बर्फ के पहाड़ देखने को मिल जाएंगे। यहां गुलमर्ग गोंडोला, अल्पथेर झील और गुलमर्ग गोल्फ कोर्स देखने की जगह हैं।

मनाली- यहां सोलंग घाटी सबसे फेमस है जहां आप स्की कर सकते हैं।

लेह लद्दाख- यहां सर्दियों में ज़ांस्कर नदी और पैंगोंग त्सो झील जम जाती है। ट्रेकिंग के लिए बेस्ट है प्लेस

पटनीटॉप- यहां पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग कर सकते हैं और घूमने के लिए नाथतोप जा सकते हैं

नारकंडा- 2,708 मीटर की ऊंचाई पर ये बसा है। यहां की आबादी केवल  2,500 है। प्रकृति प्रेमी यहां आ सकते हैं

सोनमर्ग- 2,739 मीटर की ऊंचाई पर बसा है। यहां बर्फ की एक मोटी परत आपको देखने को मिल जाएगी

युमथांग-  3575 मीटर की ऊंचाई ये बसा है। यहां बर्फबारी काफी ज्यादा होती है