Bollywood
By: JAnjali Sharma
करण कुंद्रा एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता हैं।
करण कुंद्रा का जन्म 11 अक्टूबर 1984 को पंजाब के जालंधर शहर में हुआ था। करण एक पंजाबी परिवार से हैं।
करण ने अपने स्कूल की शिक्षा राजस्थान के अजमेर से की है इसके बाद वह एमबीए करने के लिए अमेरिका चले गए थे।
कारण ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2009 में ”कितनी मोहब्बत है ”टीवी शो से की थी।
करण का नाम उनकी लव स्टोरी को लेकर सोशल मीडिया में अकसर चर्चा का विषय बने रहते है।
करण और कृतिका टीवी की सबसे चहेती जोड़ी थी। दोनों की मुलाक़ात ये है मोहब्बत के सेट पर हुई और करण को देखते ही कृतिका को लगा कि ये टिपिकल पंजाबी लड़का है जो हमेशा अपने लुक्स को लेकर अलर्ट रहता है।
करण और अनुषा की मुलाकात पहली बार एयरपोर्ट पर हुई थी। करण कुंद्रा को अनुषा पहली नजर में देखते ही उनसे प्यार हो गया था ।
करण ने अपने पंजाबी फिल्म करियर की शुरुआत साल 2012 में प्योर पंजाबी से की थी। यह फिल्म एक एक्टर के रूप में करण की पहली फिल्म थी।
सन 2015 से 2017 तक करण MTV Roadies में गैंग लीडर के रूप में दिखाई दिए। और साथ ही करण ने MTV love school 2, 3, 4 को भी होस्ट किया। हाल ही में कारण बिग बॉस सीजन 15 में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दे रहे हैं।