Bollywood

राखी सावंत के बिगड़े तेवर, बिग बॉस पर लगाया आरोप

 बिग बॉस 15 से बाहर हो चुकी राखी सावंत मीडिया के सामने आई हैं और उन्होंने बताया है कि कल रात ही उनका एलिमिनेशन हुआ है।

राखी सावंत ने सलमान खान के शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी। राखी के साथ ही इस शो में उनके पति की भी एंट्री हुई थी।

राखी ने कहा कि इसका मतलब ये है कि बिग बॉस अगर आप हर साल मुझे बुलाएंगे, तो आप सिर्फ मुझे टिशू की तरह इस्तेमाल करेंगे. मैं टिशू पेपर नहीं हूं बिग बॉस. मैं जीती जागती इंसान हूं।

राखी ने यह भी कहा  एंटरटेनमेंट के लिए, जब तक संतरे में जूस है आप निचोड़ लेंगे फिर छिलका फेंक देंगे. मैं कोई संतरा या नीबूं या कोई टिशू पेपर नहीं हूं बिग बॉस की आप एंटरटेनमेंट लेंगे लेकिन जब फिनाले का समय आएगा तो दूसरों को ले जाएंगे फिनाले में. बिग बॉस आप जानते हैं मैं आपसे कितना प्यार करती हूं मैं ट्रॉफी की हकदार थी, मैं डिसर्व करती थी।

बिग बॉस 15’ का फिनाले अब एकदम नजदीक आ गया है. ये ग्रैंड फिनाले शनिवार 29 जनवरी और रविवार 30 जनवरी को होगा. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट की किस्मत का फैसला भी हो जाएगा और 30 जनवरी को ही सामने होगा ‘बिग बॉस 15’ का विनर

बिग बॉस 15 के घर में जल्द ही गौतम गुलाटी की एंट्री होने वाली है। इसी के साथ फिनाले वाले दिन शो में दीपिका पादुकोण भी आएंगी। दीपिका इस शो पर अपनी अपकमिंग फिल्म गहराइयां को प्रमोट करने पहुंचेंगी।

इसी के साथ बिग बॉस 15 के फिनाले पर शहनाज गिल भी नजर आएंगी। शहनाज इस शो में आकर सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने वाली हैं। 

आपको बता दें बिग बॉस 15 का फिनाले 29-30 जनवरी को होने वाला है

शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, तेजस्वी प्रकाश और रश्मि देसाई में से कोई इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करने वाला है