BOLLYWOD

कितनी है काजल अग्रवाल की नेट वर्थ ?

BY:_ ANJALI SHARMA

Tips and tricks forकाजल अग्रवाल एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करती हैं।

काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985, मुंबई, महाराष्ट्रा में हुआ था।

काजल ने अपना ऐक्टिंग डेब्‍यू 2004 मे आई बॉलीवुड फिल्‍म क्‍यूं! हो गया ना... से किया और उनकी पहली तेलगू फिल्‍म लक्ष्‍मी कल्‍याणम 2007 में रिलीज़ हुई। इसी साल उन्‍होंने तेलगू फिल्‍म चन्‍दामामा में अभिनय किया जिसके लिये उन्‍हें काफी सराहना मिली।

लेकिन 2009 में आई तेलगू फिल्‍म मगधीरा बहुत ही हिट हुई और उतनी ही ज्‍यादा प्रसंशा काजल की उनकी ऐक्टिंग को लेकर हुई। और इस फिल्‍म के लिये उन्‍हें देश के फिल्‍म से सम्‍बंधित तमाम पुरस्‍कारों के साथ ही फिल्‍म फेयर के पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया गया।

इसके बाद काजल ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और कई सारी हिट फिल्‍में सिनेमा को दी हैं उनमें से तेलगू और तमिल की भी कई ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍में सामिल हैं। बॉलीवुड में काजल की बेस्‍ट फिल्‍में सिंघम और स्‍पेशल 26 आदि हैं।

काजल अग्रवाल अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दो बार नाम कमा चुकी है। 2010 में उन्हे सिनेमा अवार्ड की तरफ से फिल्म बृंदावनम के लिय बेस्ट अभिनेत्री तेलुगू से नवाजा गया था। मई 2013 में यूथ आइकन के तौर पर पहचानी गई थी।

काजल ने PETA की मदद से जानवरों को खाना खिलाने का अभियान शुरू किया।

अभिनेता रामचरण और तमन्ना भाटिया काजल अग्रवाल के खास दोस्तों हैं।

काजल अग्रवाल की नेट वर्थ  83 करोड़ रूपए है।