By anjali sharma
मौनी रॉय और उनके बिजनेस मैन पति सूरज नांबियार कश्मीर की बर्फीली वादियों में अपने हनीमून का मजा ले रहे हैं।
यह कपल आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है।
एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपने पति के साथ हनीमून एन्जॉय कर रही हैं।
मौनी रॉय बर्फिली वादियों के बीच अपने हबी के साथ कोजी होती नजर आई हैं।
वह इन दिनों अपने पार्टनर के साथ जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा बिता रही हैं।
मौनी एक चॉकलेट ब्राउन रिब्ड स्वेटर में बेहद स्टाइलिश लग रहीं थीं, जिसमें टर्टल नेकलाइन, बिशप स्लीव्स और एक फिट सिल्हूट था। मौनी ने इसे एक रिब्ड पैटर्न और हाई-वेस्ट हेमलाइन के साथ मैचिंग ब्राउन बॉडीकॉन स्कर्ट के साथ पहना।
सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले भी तस्वीरों को देख एन्जॉय कर रहे हैं।
सोशल मीडिया में मौनी रॉय और सूरज नांबियार की हनीमून फोटो वायरल हो रही है।