हॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर रिहाना जल्द ही अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली है।
रिहाना प्रेग्नेंट है और उन्होंने अपने बेबी बम को फ्लॉन्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
रिहाना ने अपने फ्रंट ओपन टॉप में आउटफिट के साथ कैप कैरी की हुई थी
साथ ही उन्होंने अपनी प्रेगनेंट बैली को भी फ्लॉन्ट किया था।
आउटफिट में रिहाना ने अपनी बैली शो की थी जिसके खूब चर्चे हुए थे। रिहाना का स्वैगभी फोटोस में काफी दिलचस्प दिखता है।
21 जनवरी को एक फोटो शूट के जरिए रिहाना और रॉकी ने प्रेगनेंसी का ऐलान किया था।
इन फोटोज में भी उसकी बेली शो हो रही थी, जिसके खूब चर्चे हुए थे।
रिहाना की यह तस्वीरें धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हुई थीं और उनकी खूब तारीफ भी हुई थी।